Wednesday, June 29, 2016

खुश खबरी इंदौर से लखनऊ,पटना होते हुए गुवाहाटी तक चलेगी 3 in 1 ट्रेन

खुशखबरी इंदौर से लखनौ पटना होते हुए गुवाहाटी तक चलेगी 3 in 1 ट्रेन




इंदौर में वॉशिंग पिट लाइन का काम अक्टूबर तक पूरा होने की उम्मीद है। काम पूरा होने के सप्ताहभर के अंदर गुवाहाटी ट्रेन शुरू कर दी जाएगी।

नई दुनिया ब्यूरो, इंदौर। रेलवे अगले कुछ महीनों में इंदौर से लखनऊ-पटना होते हुए गुवाहाटी तक थ्री इन वन (तीन शहरों को जोड़ने वाली) ट्रेन चलाएगा। 'हमसफर' श्रेणी की इस ट्रेन के सभी कोच थर्ड एसी के होंगे। यह हर सोमवार को इंदौर से चलेगी।

इंदौर में वॉशिंग पिट लाइन का काम अक्टूबर तक पूरा होने की उम्मीद है। काम पूरा होने के सप्ताहभर के अंदर गुवाहाटी ट्रेन शुरू कर दी जाएगी। इंदौर रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की सुविधा के लिए फ्री वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

यह घोषणा मंगलवार को इंदौर में केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने की। उन्होंने यहां लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के साथ सप्ताह में दो दिन चलने वाली इंदौर-पुणे एक्सप्रेस और साप्ताहिक इंदौर-कोचुवेली एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले महू में दोनों ने महू-इंदौर के बीच डेमू ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन दोनों शहरों के बीच दिनभर में सात फेरे लगाएगी।

must read:  देश की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

No comments:

Post a Comment