Saturday, June 25, 2016

Rajasthan public service commission declared exam date 20 November 2016 must read in hindi



RPSC-कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा 20 नवम्बर को


अजमेर। 

कनिष्ठ लिपिक द्वितीय ग्रेड संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2013 का आयोजन 20 नवम्बर को होगा। करीब पौने तीन साल बाद दोबारा होने वाली परीक्षा में 7 लाख 5 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ललित के. पंवार ने परीक्षा 20 नवम्बर को आयोजित करने पर मंजूरी दे दी है।

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आरपीएससी और राजस्थान सरकार के विभिन्न विभागों में 7 हजार 571 पदों पर कनिष्ठ लिपिक भर्ती के लिए 26 जुलाई 2013 को विज्ञप्ति जारी की गई। आयोग को 7 लाख 5 हजार 227 आवेदन प्राप्त हुए थे। आयोग की ओर से 11 जनवरी 2014 को प्रदेश के सभी जिला एवं उपखंड मुख्यालयों पर एलडीसी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। दो पारियों में आयोजित की गई परीक्षा में 75.13 प्रतिशत (5 लाख 21 हजार 680) अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, जबकि 1 लाख 77 हजार 912 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे।

आरएएस 2013 के प्रश्न पत्र लीक मामले में गिरफ्तार आरोपितों ने एसओजी की पूछताछ में एलडीसी भर्ती 2013 का प्रश्न पत्र भी लीक करने का खुलासा किया था। एसओजी की रिपोर्ट के आधार पर दिसम्बर में आयोग के फुल कमीशन ने परीक्षा को निरस्त कर राजस्थान राज्य अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड से परीक्षा दोबारा कराना तय किया था। लेकिन चयन बोर्ड की ओर से परीक्षा कराने में असमर्थता जाहिर करने के बाद राज्य सरकार ने आयोग को पुन: परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं।

आयोग प्रशासन ने अब 20 नवम्बर को प्रदेश के सभी जिला एवं उपखंड मुख्यालयों पर परीक्षा का दोबारा कराना तय किया है।

Important links:
Detail advertisement link Click Here
Apply online  Click Here

No comments:

Post a Comment